हिसार: कोरोना वायरस को लेकर हिसार में पतंजलि योगपीठ ने बैठक की. जिसमें फैसला लिया गया कि हिसार के 20 वार्डों में एंटी कोरोना अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा. साथ ही हर्बल सैनिटाइजर घर पर तैयार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी.
दरअसल, हिसार में पतंजलि योगपीठ की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि 20 मार्च से शहर के हर वार्ड में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जाएगी.
हिसार में पतंजलि चलाएगी एंटी कोरोना अभियान साथ ही वातावरण को शुद्ध करने वाली जड़ी-बूटियों से हवन-यज्ञ किया जाएगा. वार्ड के पार्षदों से मिलकर स्थान निर्धारित किया जाएगा और प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें.
ये भी पढ़िए:पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे
पतंजलि की जिला संरक्षिका डॉ. सत्या सावंत ने बताया कि हर रोज दो वार्डों में सुबह-शाम का कार्यक्रम रखा गया है. ये अभियान दस दिन तक चलेगा. एंटी-कोरोना अभियान की शुरुआत 20 मार्च से कर दी गई है.
गौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है. प. बंगाल और उप्र से नए मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव केस 200 से ज्यादा हो चुके हैं. वहीं पीएम मोदी ने रविवार यानी की 22 मार्च को देशवासियों से सुबह 7 बजे लेकर रात के 9 बजे तक जनता कर्फ्यू करने की अपील की है.