हिसार:जिले में लोगों को फास्ट टैग के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक लोगों के पास गाड़ियों पर लगाने के लिए ना फास्टटैग की सुविधा पूरी तरह उपलब्ध हो पाई है और ना ही अभी तक गाड़ी चालक फास्टटैग के बारे में जागरुक हो पाया है.
ऐसे में चालकों को टोल पर लंबी लाइन में लगे रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फास्ट टैग की अनुपलब्धता के कारण टोल पर हमेशा लंबी-लंबी लाइनें दिखाई देती है.
फास्ट टैग ट्रेस नहीं होने के कारण होती है परेशानियां
फास्टटैग में सही तरीके से ट्रेस ना होने की भी दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में टोल संचालकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार ने सभी वाहनों पर फास्टटैग लगाने अनिवार्य कर तो दिया लेकिन अभी तक वाहन चालकों को कोई सरल सुविधा नहीं मिल पाई है.