हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने की पशुपालकों से बातचीत, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए मांगी सलाह

हरियाणा को दूध उत्पादन में नंबर वन बनाने के लक्ष्य को लेकर लुवास विश्वविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य अतिथी के तौर पर कृषिमंत्री ओपी धनखड़ ने शिरकत की. सभा में कई किसानों एंव पशुपालकों ने भी हिस्सा लिया

OP dhanakhad meet animal keeper

By

Published : Aug 2, 2019, 12:25 PM IST

हिसार: लुवास विश्वविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में हरियाणा को दुध उत्पादन के मामले में नंबर एक बनाने के लक्ष्य पर बात की गई.

पशुपालन पर हुई चर्चा

इस सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर कृषिमंत्री ओपी धनखड़ आए हुए थे. इस सभा में कई जिलों के पशुपालकों ने हिस्सा लिया. इस दौरान किसानों एंव पशुपालकों की कृषि मंत्री के साथ पशुपालन विषय पर विस्तार से चर्चा हुई.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

दूध उत्पादन में हरियाणा को नंबर एक बनाने का लक्ष्य

सभा में कृषि मंत्री ने कहा कि इस कैसे हरियाणा को अगले पांच सालों में प्रति पशु एंव प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन के मामले में नंबर एक बनाना है. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार चाहती है कि दूध उत्पादन के मामले में हरियाणा की तुलना भारत के राज्य से न होकर विश्व के बड़े दूध उत्पादक देशों से हो.

कई पशुपालकों ने भी दिये अपने सुझाव

पत्रकारों से बातचीत में धनखड़ ने कहा कि इस सभा में कई प्रदेशों से किसान और पशुपालक आए हुए थे. उन्होंने अपने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. पशुपालकों द्वारा दिए गए विचार व सुझावों को भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल करेंगे.

ये राज्य है दूध उत्पादन में सबसे आगे

आपको बता दे कि भारत दुनिया में दूध का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है. भारत में उत्तर प्रदेश, राजस्थान एंव गुजरात प्रमुख दूध उत्पादन राज्य है. धनखड़ ने अगले पांच सालों इन्हीं राज्यों को पीछे छोड़ने का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details