हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में 176 में से सिर्फ 46 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ही लगवाया कोरोना का टीका - कोरोना वैक्सीन ताजा समाचार

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए भले ही सरकार ने वैक्सीन के टीकाकरण की शुरूआत कर दी हो. लेकिन अभी भी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ टीका लगवाने से पीछे हट रहे हैं.

Corona vaccine Hisar
Corona vaccine Hisar

By

Published : Jan 26, 2021, 7:56 PM IST

हिसार: कोरोना वायरस के खात्मे के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चलाया गया. वैक्सीन को लेकर चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी पीछे हट रहा है. सिविल अस्पताल में दूसरे चरण के टीकाकरण में 176 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ में से केवल 46 ने वैक्सीन लगावाई.

113 चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ वैक्सीन के लिए नहीं आए, वैक्सीन के लिए 76 लोग ही आए. इनमें से 46 को वैक्सीन की पहली डोज लगी. 12 को उनके स्वास्थ्य कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया. 113 लोग व्यक्ति लगवाने के लिए आए ही नहीं, दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए 200 डेज अलॉट हुई थी.

निजी अस्पतालों के 176 चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की सूची तैयार की गई, जिन्हें इंजेक्शन लगना था उन सब के पास मैसेज भेज कर उनको समय और स्थान बताया गया, लेकिन उनमें से अधिकतर नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का टारगेट से ज्यादा हुआ टीकाकरण, इतने स्वास्थ्य कर्मियों को लगी वैक्सीन

दूसरे चरण में अब प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई है. विभाग की तरफ से इसके लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को नाम भेजे गए थे. जिसके बाद 176 लोगों की सूची बन कर आई थी. जिनमें से केवल 46 को ही वैक्सीन का टीका लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details