हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Online Jamabandi Portal Haryana: ऑनलाइन जमाबंदी पोर्टल पर एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी - हरियाणा में जमाबंदी पोर्टल

हरियाणा सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए जमाबंदी पोर्टल (Online Jamabandi Portal Haryana) की शुरुआत की है. अब लोगों को राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्हें जमीन संबंधी सभी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी.

Online Jamabandi Portal Haryana government launched portal Haryana government online services
ऑनलाइन जमाबंदी पोर्टल पर एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

By

Published : Feb 10, 2023, 7:47 PM IST

हिसार: हरियाणा में अब लोगों को तहसील और पटवारियों के यहां चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उन्हें जमीन संबंधी किसी भी तरह की जानकारी घर बैठे ही मिल सकेगी. हरियाणा सरकार ने जमाबंदी पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोगों को यह सुविधा ऑनलाइन मिल सकेगी. इससे किसानों की मेहनत और समय तो बचेगा ही, इसके साथ ही कहीं न कहीं भ्रष्‍टाचार पर भी नकेल कसी जाएगी.

राज्‍य के सभी नागरिकों को भूमि संबंधी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा जमाबंदी पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे आसानी से अपनी भूमि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस पोर्टल के माध्यम से भूलेख हरियाणा को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. इस पोर्टल का लाभ राज्य के सभी नागरिकों को मिलेगा.

पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े, जींद टॉप पर तो चरखी दादरी फिसड्डी

हरियाणा के नागरिक भूलेख हरियाणा से संबंधित जानकारी जैसे खसरा, खतौनी, जमाबंदी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट जमाबंदी पर जाना होगा. जमाबंदी पोर्टल के माध्यम से लोग कहीं भी और कभी भी अपनी जमीन से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. माना जा रहा है कि ऑनलाइन पोर्टल शुरू होने से दस्तावेजों में होने वाली गलतियों में भी कमी आएगी. बहरहाल इस पोर्टल से आम जनता को राहत मिलती है या उनकी मुसीबत बढ़ती है ये तो आनेवाले समय में ही पता चल पाएगा.

पढ़ें:हरियाणा में हजारों सरकारी पदों की समाप्ति पर बोले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, कहा- डिजिटल टेक्नोलॉजी से मैन पावर कम हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details