हिसार:चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर पारिवारिक संसाधन विभाग की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा एक ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की अधिष्ठाता प्रोफेसर बिमला ढांडा की देखरेख में किया गया.
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही ऊंचा होता है. इसलिए शिक्षक को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए. शिक्षक ही किसी राष्ट्र के लिए बेहतरीन नागरिक तैयार कर सकता है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, जोकि शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. जिससे प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक शिक्षक को उनके विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पारिवारिक संसाधन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर मंजू मेहता व कार्यक्रम की संयोजक व कोर्स कॉर्डिनेटर डॉ. कविता दुआ को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लें. इससे उनमें आत्म विश्वास व सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है.