हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में ऑनलाइन ठगी: शातिरों ने ICICI बैंक खाते से उड़ाए 2.67 लाख रुपए - बरवाला थाना पुलिस

हरियाणा के हिसार में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां शातिरों ने एक व्यक्ति के आईसीआईसीआई बैंक खाते से 2 लाख 67 हजार 918 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए. बरवाला थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (Online fraud case in Barwala) (Online fraud case in Hisar)

Online fraud case in Barwala
हिसार में ऑनलाइन ठगी

By

Published : Dec 10, 2022, 9:25 AM IST

हिसार:हरियाणा केहिसार जिले के बरवाला में आईसीआईसीआई बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बरवाला के वार्ड 4 के रहने वाले अमरीश के बैंक खाते से शातिरों ने 2 लाख 67 हजार 918 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए. बरवाला थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ धारा 379, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (Online fraud case in Barwala) (Vicious stole 267918 Rs from ICICI bank account).

पुलिस को दी शिकायत में अमरीश ने बताया कि उनका बरवाला के आईसीआईसीआई बैंक में खाता है. बैंक खाते में कम बैलेंस रखने के कारण उसे करीब 16000 रुपए का जुर्माना लगा हुआ था. जिसके लिए आईसीआईसीआई बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया तो फोन नहीं मिला. फिर थोड़े मिनट बाद अन्य नंबर से उसके पास फोन आया और उन्होंने फोन करने का कारण पूछा. (Online fraud case in Hisar)

इस दौरान शातिरों ने अमरीश आईसीआईसीआई बैंक खाते की जानकारी ली. इसके बाद कुछ घंटों बाद बैंक खाते से 4 बार में कुल 2 लाख 67 हजार 918 रुपए कट गए. जिसकी शिकायत अमरीश ने आईसीआईसीआई बैंक बरवाला को दी. वहीं, बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उनके खाते से 1 लाख रुपए अहदुल इस्लाम नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं. वहीं, करीब 82 हजार रुपए संदीप सिंह के खाते में ट्रांसफर हुए हैं. इसके अलावा अन्य रुपए के ट्रांसफर होने की जानकारी जुटाई जा रही है. (Online fraud case in Haryana)

ये भी पढ़ें:रोहतक में ऑनलाइन ठगी: सेना का जवान बताकर व्यक्ति से लूटे लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details