हिसार:नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कार और कैंटर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना राहगिरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.