हिसार:हिसार शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे (hisar road accident) में एक युवक की मौत हो गई. ये हादसा हिसार शहर में बाईपास पर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बाईपास पर एक स्कूटी सवार दो युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही एक युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौत हो गई.
वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे पुलिस ने आसपास के राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार दोनों युवक जा रहे थे और ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया. मौके पर ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया और घटनास्थल पर बुरी तरह से खून फैला हुआ है.