हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में स्कूटी सवार युवकों को ट्रक ने लिया चपेट में, एक की गर्दन हुई धड़ से अलग - हिसार सड़क हादसा मौत

हिसार में बाईपास पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत (hisar road accident death) हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये दोनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया.

hisar road accident
hisar road accident

By

Published : Sep 10, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:36 PM IST

हिसार:हिसार शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे (hisar road accident) में एक युवक की मौत हो गई. ये हादसा हिसार शहर में बाईपास पर हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बाईपास पर एक स्कूटी सवार दो युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया. हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही एक युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौत हो गई.

वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे पुलिस ने आसपास के राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूटी सवार दोनों युवक जा रहे थे और ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया. मौके पर ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया और घटनास्थल पर बुरी तरह से खून फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें-CCTV वीडियो: दवा दिलाने लड़की को कमरे में ले गया एंबुलेंस ड्राइवर, जबरदस्ती करने लगा Kiss

अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है क्योंकि स्कूटी पर भी कोई नंबर प्लेट मौजूद नहीं है और दूसरा युवक अभी होश में नहीं है. पुलिस दोनों युवकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मृतक के शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details