हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार फैक्ट्री में हादसा: केमिकल से भरा ड्रम फटने से एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल - हिसार की केमिकल फैक्ट्री में हादसा

हिसार में सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में केमिकल का ड्रम फटने से हादसा (Chemicals blast in hisar factory) हो गया है. फैक्ट्री में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Accident in Hisar factory
Accident in Hisar factory

By

Published : Dec 24, 2021, 2:52 PM IST

हिसार: जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में केमिकल से भरा ड्रम फटने से हादसा (Accident in Hisar factory) हो गया. हादसा सुबह पांच बजे हुआ जब ट्रक से केमिकल से भरे ड्रम उतारे जा रहे थे. इस हादसे में 4 मजदूर केमिकल की चपेट में आ गए. जिनमें से एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्तपाल में जारी है.

गौरतलब है कि इस कंपनी में सैनिटाइजर बनाया जाता है. सैनिटाइजर के लिए बाहर से ट्रक में कैमिकल लाया गया था, जोकि ड्रम में भरा हुआ था. ड्रम को उतारते समय एक ड्रम फट (chemicals blast in Hisar) गया. ड्रम फटने से उसमें भरा कैमिकल मजदूरों के ऊपर बिखर गया. जिससे गैस में दम घुटने व केमिकल से जलने से एक फैक्ट्री मजदूर की मौत हुई है जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-करनाल: भयंकर सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

हिसार की केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे में बिहार के हाजीपुर निवासी मजदूर अरनजीत सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने अनरजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया दिया है. वहीं अन्य तीन घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details