हिसार: जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री में केमिकल से भरा ड्रम फटने से हादसा (Accident in Hisar factory) हो गया. हादसा सुबह पांच बजे हुआ जब ट्रक से केमिकल से भरे ड्रम उतारे जा रहे थे. इस हादसे में 4 मजदूर केमिकल की चपेट में आ गए. जिनमें से एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं. घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्तपाल में जारी है.
गौरतलब है कि इस कंपनी में सैनिटाइजर बनाया जाता है. सैनिटाइजर के लिए बाहर से ट्रक में कैमिकल लाया गया था, जोकि ड्रम में भरा हुआ था. ड्रम को उतारते समय एक ड्रम फट (chemicals blast in Hisar) गया. ड्रम फटने से उसमें भरा कैमिकल मजदूरों के ऊपर बिखर गया. जिससे गैस में दम घुटने व केमिकल से जलने से एक फैक्ट्री मजदूर की मौत हुई है जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.