हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में डेढ़ साल की बच्ची का गला घोंटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - हिसार हत्या आरोपी गिरफ्तार

हिसार मिल गेट एरिया में मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि ताऊ ने ही बच्ची की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

hisar girl murder
hisar girl murder

By

Published : Dec 10, 2020, 6:25 PM IST

हिसार: शहर के मिल गेट एरिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां दिनदहाड़े एक मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी है. जिस का आरोप बच्ची के पिता ने अपने बड़े भाई पर ही लगाया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और आज अदालत में पेश किया गया. एचटीएम थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम हिसार के सामान्य अस्पताल में करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस जांच अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस मामले में बच्ची के पिता रणधीर की शिकायत के आधार पर सुधीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के ताऊ ने बच्ची का गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक सुधीर का रणधीर के साथ रुपयों का लेकर लेन देन था. इसी के चलते बच्ची का गला घोंट कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:'सरकार की पहल को स्वीकार कर किसानों को आंदोलन वापस ले लेना चाहिए'

आपको बता दें कि बच्ची की मां रेनू घर पर बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी इसी दौरान बच्ची के ताऊ घर में बने शौचालय की छत से होकर उनके कमरे में घुस आया और कमरे में घुस कर अंदर से कुंडी लगा ली. उसने 15 महीने की बच्ची का गला घोट दिया. उसे कई बार कहने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला. करीब 10 मिनट बाद उन्होंने दरवाजा खोला. बच्चों को चार निजी अस्पतालों में ले जाया गया जहां से सभी ने रेफर कर दिया, आखिर में सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने लड़की के माता-पिता से जानकारी लेकर बयान दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details