हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार ऑटो मार्केट के व्यापारी से फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार - हिसार ऑटो मार्केट फिरौती मामला

Hisar crime news: हिसार की ऑटो मार्केट के प्रमुख व्यापारी विपिन थरेजा से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बिजनेस में 15 लाख का घाटा होने पर कर्ज उतारने के लिए व्यापारी से फिरौती मांगी थी.

Hisar crime news
Hisar crime news

By

Published : Nov 29, 2021, 10:12 PM IST

हिसार:एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट (Hisar Auto Market) के व्यापारी विपिन थरेजा से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने संजय नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी ने गाड़ियों के व्यवसाय में हुए 15 लाख के घाटे से उभरने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. इसी मामले में व्यापारियों ने हिसार ऑटो मार्केट को बंद कर पुलिस को 7 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया था.

बता दें कि, व्यापारी विपिन थरेजा को 13 नवंबर को रंगदारी के लिए पहला फोन आया था. उसके बाद 18 नवंबर को जान से मारने की धमकी व 25 लाख रुपये फिरौती का फोन आया. विपिन थरेजा के द्वारा 18 नवंबर को थाने में शिकायत में दी गई थी. पुलिस फिरौती मांगने वाले फोन की डिटेल के पते पर पहुंची जोकि दिल्ली के सुबीर उर्फ भानु का था. उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि ये फोन मिर्जापुर निवासी प्रदीप के पास है.

ये भी पढ़ें-हिसार: फिरौती मांगने के विरोध में बंद हुई एशिया की सबसे बड़ी मार्केट

पुलिस ने प्रदीप की तलाश कर उसे पकड़ा तो पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप ने अपने दोस्त संजय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. संजय ऑटो मार्किट हिसार में विपिन की दुकान के पास ही गाड़ियों की खरीदने और बेचने का काम करता है. इसके साथ ही मिर्जापुर निवासी प्रदीप उर्फ दीपा फाइनेंस का काम करता है. संजय 15 लाख रुपये के कर्ज में था. संजय और प्रदीप ने मिलकर योजना बनाई कि विपिन के पास पैसे हैं और इससे फिरौती मांग पैसे ठगते हैं.

प्रदीप के पास कई साल पहले फाइनेंस कंपनी में उसके साथ काम करने वाले सुबीर का का सिम कार्ड था. दोनों ने गणेश मार्किट हिसार से एक फोन खरीदकर उस सिम के जरिये व्यापारी विपिन को इंदर गुर्जर बन फिरौती के लिए फोन किया था. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-गोहाना में कृषि यंत्र चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इस मामले को लेकर बीते शनिवार को एशिया की सबसे बड़ी हिसार ऑटो मार्केट को व्यापारियों ने बंद कर दिया. अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऑटो मार्केट में जोरदार रोष प्रदर्शन भी किया था. मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांग करते हुए व्यापारियों ने हिसार ऑटो मार्केट को बंद कर पुलिस को 7 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details