हिसार:एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट (Hisar Auto Market) के व्यापारी विपिन थरेजा से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने संजय नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी ने गाड़ियों के व्यवसाय में हुए 15 लाख के घाटे से उभरने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. इसी मामले में व्यापारियों ने हिसार ऑटो मार्केट को बंद कर पुलिस को 7 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया था.
बता दें कि, व्यापारी विपिन थरेजा को 13 नवंबर को रंगदारी के लिए पहला फोन आया था. उसके बाद 18 नवंबर को जान से मारने की धमकी व 25 लाख रुपये फिरौती का फोन आया. विपिन थरेजा के द्वारा 18 नवंबर को थाने में शिकायत में दी गई थी. पुलिस फिरौती मांगने वाले फोन की डिटेल के पते पर पहुंची जोकि दिल्ली के सुबीर उर्फ भानु का था. उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि ये फोन मिर्जापुर निवासी प्रदीप के पास है.
ये भी पढ़ें-हिसार: फिरौती मांगने के विरोध में बंद हुई एशिया की सबसे बड़ी मार्केट
पुलिस ने प्रदीप की तलाश कर उसे पकड़ा तो पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप ने अपने दोस्त संजय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. संजय ऑटो मार्किट हिसार में विपिन की दुकान के पास ही गाड़ियों की खरीदने और बेचने का काम करता है. इसके साथ ही मिर्जापुर निवासी प्रदीप उर्फ दीपा फाइनेंस का काम करता है. संजय 15 लाख रुपये के कर्ज में था. संजय और प्रदीप ने मिलकर योजना बनाई कि विपिन के पास पैसे हैं और इससे फिरौती मांग पैसे ठगते हैं.