हिसार:हरियाणा से लगातार अस्पतालों में रेप और छेड़छाड़ (haryana hospital nurse molestation) के मामले सामने आ रहे हैं. देश में सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने का दम भरने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. अब हिसार के नागरिक अस्पताल से छेड़छाड़ (hisar hospital molestation with nurse) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार हिसार के नागरिक अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स ने अस्पताल के अस्थाई इलेक्ट्रिशियन पर शारीरिक शोषण व छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.
स्टाफ नर्स के समर्थन में नर्स वेलफेयर यूनियन ने भी सीएमओ को शिकायत सौंपी है. पीड़ित नर्स के अनुसार आरोपी कर्मचारी ठेकेदार का खास है, जो उसे लगातार कई दिनों से तंग कर रहा है. पीड़ित नर्स ने बताया कि आरोपी आते जाते रस्ते में मुझे रोक कर धमकी देता है कि मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो तुझे उठवा दूंगा. हर वक्त ड्यूटी पर मेरा पीछा करता रहता है. साल 2020 में मैंने कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर इसके खिलाफ शिकायत की थी. तब इन्होंने माफी मांग ली थी. उसके बाद से ये मुझे लगातार परेशान कर रहा है.