हिसार: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती (Dengue patients increased in Hisar) जा रही है. हिसार में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 208 हो चुकी है. सोमवार को जिले में 25 नए डेंगू के मामले सामने आए. शहर के अस्पतालों की बात की जाए तो लगभग सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में दाखिल हैं, क्योंकि आसपास के जिलों से भी लोग यहां इलाज करवाने आए हुए हैं. जिले के कई क्षेत्रों में भरे हुए पानी में डेंगू का लारवा पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पानी में दवाई और डीजल का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं नगर निगम लगातार फोगिंग कर रहा है. प्लेटलेट्स डोनर की बेहद कमी है. डेंगू की बीमारी में जान बचाने के लिए प्लेटलेट्स की बेहद जरूरत होती है, लेकिन हिसार में प्लेटलेट्स डोनर और ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स यूनिट की बेहद कमी है. जिससे की ये बीमारी जानलेवा होती जा रही है. हिसार में गिने-चुने चार से पांच अस्पतालों और ब्लड बैंक लैब में प्लेटलेट्स डोनेशन की मशीन की सुविधा उपलब्ध है.