हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: GJU में NSUI का थाली बजाकर प्रदर्शन, फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग - हिसार एनएसयूआई धरना

एनएसयूआई की ओर से हिसार के गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई की मांग है कि फाइनल ईयर के छात्रों को भी दूसरे छात्रों की तरह बिना परीक्षा दिए प्रमोट किया जाए.

nsui protest in guru jambheshwar university in hisar
गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में NSUI ने किया थाली बजाकर प्रदर्शन

By

Published : Jun 23, 2020, 7:17 AM IST

हिसार: गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के सदस्यों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी प्रशासन से फाइनल ईयर के छात्रों को बिना एग्जाम दिए प्रमोट करने की मांग की. एनएसयूआई के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप दलाल ने मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से पहले और दूसरे साल के छात्रों के एग्जाम नहीं हो रहे हैं. वैसे ही फाइनल ईयर के छात्रों को भी बिना एग्जाम दिए अगली कक्षा में प्रमोट कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों के कॉलेज आने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में NSUI का थाली बजाकर प्रदर्शन

प्रदीप दलाल ने कहा कि जब तक यूनिवर्सिटी के कुलपति उनकी मांग नहीं मान लेते. तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि कुलपति को दिए ज्ञापन में लिखा गया है कि हम फाइनल ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोमोट करने की मांग करते हैं. ज्ञापन में कहा गया कि कोविड 19 महामारी हरियाणा में बहुत तेजी से फैल रही है. ऐसे में परीक्षा देने आने से छात्रों की जान पर खतरा है.

ये भी पढ़िए:हिसार: अनाज मंडियों में खराब हुए हजारों क्विंटल गेहूं की जांच तेज

गौरतलब है कि हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश की कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने पहली और दूसरे ईयर के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया है, जबकि थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा की डेटशीट जारी की गई है. जिसका एनएसयूआई की ओर विरोध किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details