हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: हिसार में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज, एक्टिव केसों की संख्या घटकर हुई 48 - हिसार कोरोना पोजिटिव केस

एकतरफ जहां प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं गुरुवार को हिसार जिले से अच्छी खबर आई. गुरुवार को जिले से एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया. वहीं पूरे प्रदेश में 72 मरीज कोरोना की जंग जीत कर डिस्चार्ज हो गए.

no new corona positive case found from hisar
हिसार में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

By

Published : Jun 11, 2020, 10:10 PM IST

हिसार:कोरोना संक्रमण को लेकर जिला हिसार से गुरुवार को राहत भरी खबर आई है. हिसार जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले घटकर 48 हो चुके हैं. वहीं हिसार जिला में अबतक 109 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को 7 मरीज ठीक हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

अस्पताल में व्यवस्था पूरी: सिविल सर्जन

गुरुवार को पॉजिटिव आए मरीजों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा के मुताबिक हिसार के हॉस्पिटल में कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा है. हॉस्पिटल में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है.

कोविड केयर सेंटर में 400 बेड की सुविधा

उन्होंने बताया कि हिसार में फिलहाल कोरोना के मामले भी बहुत ज्यादा नहीं है. वही कोविड केयर सेंटर हैं जहां 400 बेड की सुविधा मौजूद है. उन्होंने बताया कि सभी जगह पर अभियान चलाया जा रहा है. हिसार प्रशासन ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. वहीं मुस्तैदी से प्रशासन इसकी रोकथाम करने में और लोगों को जागरूक करने में लगा है. हिसार जिला में अधिकतर केस अन्य राज्यों से आए लोगों के हैं.

पूरे प्रदेश में ठीक हुए 72 मरीज

गुरुवार को प्रदेश में कुल 72 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा 36 गुरुग्राम में डिस्चार्ज हुए. इसके साथ ही सोनीपत में 10, नूंह और पानीपत में 3-3 मरीज ठीक, फतेहाबाद में 6 और हिसार में 7 मरीज ठीक, भिवानी, सिरसा और अंबाला में 2-2 मरीज ठीक हुए और महेंद्रगढ़ में एक मरीज ठीक हुआ है.

ये भी पढ़िए:हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details