हिसारः प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए विरोध के विभिन्न तरीके अपनाएं, जिनमें खून से पत्र लिखना, मुंडन करवाना जैसे तरीके शामिल रहें.
एनएचएम कर्मचारियों ने 72 घंटे की भूख हड़ताल भी रखी है. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो ये भूख हड़ताल अनिश्चित काल तक भी की जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने इस हड़ताल पर सख्ती दिखाते हुए हिसार जिले में लगभग 375 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं एनएचएम की महिला कर्मचारी अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर धरने में शामिल हो रही हैं.
भूख हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारी ने कहा कि 22 दिनों से चल रही इस हड़ताल को शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है. अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की तरफ से उनकी मांगे मानना तो दूर उन्हें अभी तक बातचीत के लिए भी नहीं बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. अनशन पर बैठे कर्मचारी ने कहा कि उनकी 20 साल की नौकरी के दौरान ये चौथी हड़ताल है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है.