हिसार: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हिसार में नवविवाहित युवती भी कोरोना की चपेट में आ गई है.नवविवाहिता के कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. फिलहाल नवविवाहित जोड़े का हनीमून ट्रिप रद्द कर दिया गया है. साथ ही नवविवाहित जोड़े को होम क्वारंटाइन किया गया है.
बताया जा रहा है कि हिसार के पीएलए एरिया में हाल ही में एक शादी हुई थी. बता दें कि शादी के बाद नवविवाहित जोड़े ने हनीमून ट्रिप के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था.लेकिन यह नवविवाहित युवती कोरोना संक्रमित मिली है. लेकिन इसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.