हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार और हांसी रोडवेज यूनियन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति - रोडवेज यूनियन बैठक हिसार

हांसी और हिसार रोडवेड यूनियन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ती की गई है. ये नियुक्तियां हिसार में हुई रोडवेज यूनियन की बैठक में की गई है.

new officials appointed in hisar and hansi roadways union
हिसार और हांसी रोडवेज यूनियन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

By

Published : Oct 8, 2020, 1:34 PM IST

हिसार:रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हिसार और हांसी सब डिपो कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान राजपाल नैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में रोडवेज विभाग में काफी कर्मचारियों के तबादले होने के चलते यूनियन की हिसार डिपो और हांसी सब डिपो की कार्यकारिणी के रिक्त हुए पदों को भरने को लेकर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों को मनोनीत का निर्णय लिया गया.

यूनियन के जिला प्रधान राजपाल नैन ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से कर्मबीर मसुदपुर को मुख्य सलाहकार, नरेंद्र सूरा को मुख्य संगठन कर्ता, राजेश सेलवाल सचिव, मनजीत जांगड़ा सह सचिव, अमरदीप बालक प्रेस सचिव, सुदर्शन लिपिक जुगलान ऑडिटर, प्रदीप डाबड़ा मुख्य आयोजक और सतीश कुमार बालसमन्द को प्रेस सह सचिव पद पर मनोनीत किया गया है.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन

राजपाल नैन ने कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि यूनियन से जुड़े हर कर्मचारी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने अधिकारों के साथ-साथ ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विभाग हित और कर्मचारी हित में काम करें. उन्होंने कहा कि कर्मचारी और विभाग हित यूनियन के लिए सबसे पहले है. यूनियन से जुड़े सभी कर्मचारी समर्पित भाव से जनता की सेवा करें और ऐसा कोई भी कार्य करने से बचें जिससे विभाग की छवि खराब हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details