हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मौसमी आपदाओं पर काबू पाने के लिए हिसार में एनडीआरएफ की टीम तैनात - Haryana Latest News

हिसार में मौसमी आपदाओं से होने वाले जानमाल के नुकसान को देखते हुए हिसार में एनडीआरएफ की टीम की स्थाई तौर (NDRF team deployed in Hisar) पर तैनाती की गई है.

NDRF team deployed in Hisar
NDRF team deployed in Hisar

By

Published : Apr 28, 2022, 7:38 PM IST

हिसार:इंडस्ट्रीज, गैस प्लांट, संवेदनशील प्रतिष्ठानों, बिजली संयंत्र व अन्य मौसमी आपदाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को सीमित करने की दिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम स्थाई तौर हिसार (NDRF team deployed in Hisar) में तैनाती की गई है. डीसी डॉक्टर प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में एनडीआरएफ बठिंडा मुख्यालय की 7वीं बटालियन की एक टीम जिले में तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने में आसानी हो.

डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि इस टीम में 40-50 सदस्य होंगे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहायक कमांडेंट देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि टीम के सदस्यों का जिले में 12 से 26 अप्रैल तक विशेष शिविर में नियमित अभ्यास करवाया गया है. इस दौरान जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का दौरा कर जानकारियां इकट्ठी की गई हैं. देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि मौसमी आपदाओं से होने वाले जानमाल के नुकसान को देखते हुए हिसार में एनडीआरएफ की टीम की स्थाई तौर पर तैनाती की गई है.

हिसार में ही एनडीआरएफ की टीम की तैनाती ना सिर्फ हिसार जिले के लिए बल्कि पूरे हरियाणा के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि इससे पहले हादसे के समय बठिंडा या गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई जाती थी. एनडीआरएफ को हिसार आने में कम से कम 8 घंटे का समय लग जाता था. अब हिसार में ही एनडीआरएफ टीम तैनात होने से पूरे हरियाणा को कवर किया जा सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details