हिसार:इंडस्ट्रीज, गैस प्लांट, संवेदनशील प्रतिष्ठानों, बिजली संयंत्र व अन्य मौसमी आपदाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान को सीमित करने की दिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम स्थाई तौर हिसार (NDRF team deployed in Hisar) में तैनाती की गई है. डीसी डॉक्टर प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में एनडीआरएफ बठिंडा मुख्यालय की 7वीं बटालियन की एक टीम जिले में तैनात रहेगी, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने में आसानी हो.
डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि इस टीम में 40-50 सदस्य होंगे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सहायक कमांडेंट देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि टीम के सदस्यों का जिले में 12 से 26 अप्रैल तक विशेष शिविर में नियमित अभ्यास करवाया गया है. इस दौरान जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों का दौरा कर जानकारियां इकट्ठी की गई हैं. देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि मौसमी आपदाओं से होने वाले जानमाल के नुकसान को देखते हुए हिसार में एनडीआरएफ की टीम की स्थाई तौर पर तैनाती की गई है.