हिसार:कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. देश और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना वायरस महामारी के दौर में राजनीतिक बयानबाजी भी अपने चरम पर है. ताजा मामला हिसार का है. सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट पर किए गए कमेंट को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड ने जेजेपी के मीडिया मैनेजर दीप कमल सहारण को लीगल नोटिस भेजा है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण सातरोड ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. जिसपर जेजेपी के मीडिया मैनेजर दीप कमल सहारण ने कमेंट किया कि भारतीय युवा कांग्रेस संगठन शराब की तस्करी कर रहा है. यह कमेंट व्यक्ति विशेष पर ना करके पूरे संगठन पर किया है.
कृष्ण सातरोड ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कमेंट में लिखा है कि एक राष्ट्रीय सचिव को पकड़ा गया है. जिसके पास राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी थी. कृष्ण सातरोड ने कहा कि दीप कमल सहारण ने पूरे संगठन की छवि को धूमिल करने का काम किया है. उन्होंने बताया कि वो खुद कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी है. इसलिए उनके सम्मान को भी ठेस पहुंची है.