हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद नगरपालिका चुनाव संपन्न, सुमेर लोहान चेयरमैन और विनोद वाल्मीकि वाईस चेयरमैन चुने गए

नारनौंद नगरपालिका के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो हुआ. सुमेर लोहान को चेयरमैन और विनोद वाल्मीकि को वाईस चेयरमैन चुना गया है. लोगों ने सुमेर लोहान और विनोद वाल्मीकि का फूल मालाओं से स्वागत किया.

Narnaund municipal chairman election concluded
Narnaund municipal chairman election concluded

By

Published : Dec 31, 2019, 10:54 PM IST

हिसार:विकास कार्य न होने की वजह से करीब 2 वर्ष से नारनौंद की जनता चेयरमैन के चुनाव का इंतजार कर रही थी, जोकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरा हो गया है. मंगलवार को नारनौंद नगरपालिका के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन का चुनाव हो गया है. जिसमें सभी 13 पार्षदों ने हिस्सा लिया.

लोगों ने किया स्वागत

इस दौरान बीजेपी समर्थित सुमेर लोहान को चेयरमैनऔर विनोद वाल्मीकि को वाईस चेयरमैन चुना गया. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात की गई. ग्रामीणों ने नवनियुक्त प्रधान और उपप्रधान को खुली जीप में बैठाकर विजय जुलूस निकाला और फूलमालाओं से स्वागत किया.

किसको मिले कितने वोट?

सुमेर लोहान को 6 वोट और मास्टर उदय सिंह लोहान को 5 वोट मिले. वहीं वाइस चेयरमैन के लिए विनोद बाल्मीकि को 7 और कुलदीप गौतम को 6 वोट मिले, जिसमें एक वोट से विनोद वाल्मीकि वाइस चेयरमैन बने. इसके साथ ही पूरा चुनाव संपन्न हुआ.

सुमेर लोहान चेयरमैन और विनोद वाल्मीकि को वाईस चेयरमैन चुने गए, देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी, कितनों का छिना निवाला? रिपोर्ट

शांति से संपन्न हुआ चेयरमैन और वाईस चेयरमैन का चुनाव

एसडीएम सुरेंद्र सिंह दुहन ने बताया कि नगरपालिका नारनौंद में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए सभी 13 पार्षदों ने मतदान किया है. सभी पार्षद निर्धारित समय से ग्यारह बजे से लगभग दस मिनट पहले ही पहुंचे. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इसको लेकर वो सभी पार्षदों का धन्यवाद करते हैं.

ये भी पढ़ें- 'सेलिब्रेशन हब' गुरुग्राम में नए साल पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details