हिसार:नारनौंद में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 31 लाख 40 हजार रुपए की गड़बड़ी का मामला बताया जा रहा है.
महिला एवं बाल विकास विभाग नारनौंद की परियोजना अधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में गड़बड़ी की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:अरावली की पहाड़ियों में बसा है 5 हजार साल पुराना एक अनोखा मंदिर, देखिए
बताया जा रहा है कि नारनौंद में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कार्यालय के आईडी और पासवर्ड चोरी कर 628 फर्जी लाभार्थियों के नाम योजना में शामिल कर 31 लाख 40 हजार रुपए की गड़बड़ी की गई है. परियोजना अधिकारी ने बताया कि सर्कल सुपरवाइजर से कराई गई जांच में गड़बड़ी सामने आई है.
ये भी पढ़ें:सिरसा में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार
परियोजना अधिकारी ने बताया कि सर्कल सुपरवाइजर द्वारा लिखित में दिया गया है कि नारनौंद ब्लॉक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अब तक कुल 628 केस फर्जी पाए गए हैं. उन्हें यह शक है कि किसी व्यक्ति द्वारा नारनौंद ऑफिस के आईडी और पासवर्ड चोरी कर पोर्टल का गलत इस्तेमाल कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है. इस मामले में विभाग के आला अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है.
अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 420, 406 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.