हिसार: कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जनता को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी ने भी जनता को जागरूक करने के लिए एड़ी चोटी तक का जोर लगाया हुआ है.
जनता को जागरूक करने के लिए वो खुद लाउडस्पीकर हाथ में लेकर घर-घर, गली गली और गांव गांव जाकर अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. लोगों को डीएसपी जोगिंद्र राठी का यह अंदाज इतना भाया की लोगों ने उनकी अनाउंसमेंट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जा रही है.
नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी लोगों को कर रहे जागरूक इस संबंध में जोगिंद्र राठी ने कहा कि जनता को जागरुक करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. जिसको वो बखूबी निभा रहे हैं. उनका कहना है कि भले ही कोरोना वायरस से लोग डर रहे हो, लेकिन पुलिस के जवान इसके बावजूद भी अपनी जान की परवाह न करते हुए 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो लोग सरकार की बात को नहीं मान रहे हैं. उनके खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वो सभी लोगों से घरों से बाहर न निकलने की प्यार से अपील कर रहे हैं. वहीं इक्का-दुक्का लोग जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है.
ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी