हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद के किसानों ने सरकार के सामने रखी ये मांग - hisar farmers problem

नारनौंद में किसानों की फसल पक कर तैयार हो चुकी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण फसल कटाई के लिए ना तो कम्बाइन मशीन है और ना ही लेबर. ऐसे में किसानों के माथे पर चिता की लकीरें खिच गई हैं.

narnaud farmers facing problems
narnaud farmers facing problems

By

Published : Apr 5, 2020, 11:32 PM IST

हिसार:नारनौंद में किसानों की फसल पक कर तैयार है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण फसल को काटने वाला नहीं है. किसानों ने कहा कि हमारी फसल पूरी तरह पक कर तैयार है और हमें कम्बाइन मशीन व मजदूरों के मामले में छूट दी जाए, ताकि हमारी फसल को खेत से निकालकर मंडी में पहुंचाया जाए.

उसके साथ-साथ किसानों ने कहा कि सरकार अनाज मंडी में भी किसान की फसल तुरंत खरीदे. किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए. किसान रामअवतार ने कहा कि किसान की फसल पक कर तैयार हो चुकी है, लेकिन लेबर नहीं है और कंबाइन मशीन भी नहीं है.

किसान ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जिमीदार की फसल या तो खेत के अंदर से ही खरीद ले और अगर खेत से नहीं खरीददारी करती तो मंडी के अंदर जाते ही फसल की बिक्री हो जाए और किसान को उस फसल का दाम मिल जाए. अगर इसके अंदर कोई भी ढिलाइ सरकार ने बरती तो किसान कंगाल होने के कगार पर पहुंच जाएगा.

किसान राम अवतार ने कहा कि हमारी फसल पिछले दिनों हुई बरसात से भी खराब हो चुकी है. इसके साथ यदि फसल कटाई में लेबर ज्यादा महंगी पड़ी तो बचत बहुत कम हमें मिलेगी. इसलिए हम सभी किसान भाई सरकार से मांग करते हैं कि कम्बाइन को पूरी तरह से छूट दी जाए और लेबर को भी पूरी तरह से आने जाने के लिए छूट दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details