हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: हांसी होगा जल्द आवारा पशुओं से मुक्त, नगर निगम ने की ये खास तैयारी - बेसहारा पशुओं को पकड़ा

हांसी नगर निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए एक फर्म को टेंडर जारी किया है. सोमवार को फर्म ने काम शुरू भी कर दिया. इस मौके पर विधायक और नगर परिषद चेयरमैन भी मौजूद रहे.

nagar nigam hisar issue tender for caught cattles
हांसी होगा जल्द अवारा पशुओं से मुक्त

By

Published : Jan 20, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 7:15 AM IST

हिसार: हांसी शहर को आवारा पशुमुक्त करने के लिए पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया. जिसके चलते आज सब्जी मंडी में विधायक विनोद भ्याना व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद सैनी ने गो माता को तिलक कर अभियान की शुरुआत की.

वहीं सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेश रखेजा ने विधायक विनोद भ्याना व विनोद सैनी का फूलमाला डालकर स्वागत किया. नगर परिषद की तरफ से पशु पकड़ने के लिए तोशाम की एक फर्म को टेंडर दिया गया है. शहर में घूम रहे सैकड़ों आवारा पशुओं को पकड़कर हरियाणा गौशाला में भेज दिया जाएगा.

हांसी होगा जल्द अवारा पशुओं से मुक्त, देखिए वीडियो

विधायक विनोद भ्याना ने बताया कि शहर को आवारा पशु मुक्त करने के अभियान की शुरुआत आज की गई है. शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की तादाद आम आदमी के लिए खतरा बन चुके हैं. वहीं इनके कारण शहर में गंदगी भी फैलने लगी है और रात को गांव में खेतों में फसलों का नुकसान करते हैं.

इसे भी पढे़ें: साल 2014 और 2019 के बीच जानें कैसे बदले सियासी समीकरण, BJP की रणनीति हुई फेल!

बता दें कि शहर के आवारा पशु को पकडने के बाद हरियाणा गौशाला में छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि आज हांसी से चार सौ आवारा पशु को पकड़ा जाएगा और उनकी गौशाला में खाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा करवाई जाएगी. भ्याना ने शहर के लोगो से पालतू पशु को रोड पर न छोड़ेने की अपील भी की.

Last Updated : Jan 21, 2020, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details