हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: किसान आंदोलन के समर्थन में आई मुस्लिम कल्याण कमेटी

मुस्लिम कल्याण कमेटी ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. कमेटी के सदस्यों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए.

Hisar Muslim Welfare Committee
Hisar Muslim Welfare Committee

By

Published : Feb 4, 2021, 8:01 PM IST

हिसार:किसान सहयोग मंच के तत्वाधान में मुस्लिम कल्याण कमेटी देहाती और शहरी ने किसानों के समर्थन में हिसार के मटका चौक पर धरना दिया. मुस्लिम कल्याण कमेटा के किसान आंदोलन का पूरा समर्थ किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

मुस्लिम कल्याण कमेटी के प्रधान होशियार खान ने कहा कि हम सब किसानों के भाई हैं और सरकार ने हम लोगों में जहर घोल दिया है और हम सब को एक दूसरे से दूर करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी छोड़ चुके बलवान दौलतपुरिया ने किसान आंदोलन के लिए टिकरी कूच किया

होशियार खान ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द किसानों के साथ बिना शर्त के समझौता करे और तीनों काले कानून वापस ले. साथ ही एमएसपी पर कानून बनाए और जो निर्दोष किसान पकड़े गए हैं उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए.

गौरतलब है कि किसान सहयोग मंच के तत्वाधान में मुस्लिम कल्याण कमेटी भी किसानों के समर्थन में आ गई है. किसानों का पूरा समर्थन हर वर्ग करने लगा है, लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-नूंह में बोले कैप्टन अजय यादव, 'गोरे अंग्रेज चले गए और काले अंग्रेज राज कर रहे हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details