हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Janata Darbar in Haryana: निकाय मंत्री ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्याओं को भी सुना - Municipal Minister Kamal Gupta in Janata Darbar

जन समस्याओं की सुनवाई के लिए हरियाणा में जनता दरबार लगाया जाता (Janata Darbar in Hisar) है. लेकिन निकाय मंत्री के जनता दरबार में युवाओं ने जब उनसे ट्रांसफर की समस्या के समाधान की बात कही तो उन्होंने संतुष्टिजनक आंसर नहीं किया.

Janata Darbar in Haryana
नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता का जनता दरबार

By

Published : Dec 31, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:12 AM IST

हर शुक्रवार को लगेगा जनता दरबार

हिसार: हरियाणा के शहरी एवं नगर निकाय मंत्री और हिसार से विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने पहली बार जनता दरबार (Janata Darbar in Haryana) लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. मंत्री के पास लोग खराब सड़क, जन्म प्रमाण पत्र, रिजल्ट घोषित करवाने जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे. बताया यह भी जा रहा है कि कुछ अपना ट्रांसफर नोट लेकर उनके जनता दरबार में पहुंचे थे. ट्रांसफर नोट आने पर निकाय मंत्री भड़क उठे.

क्यों भड़क उठे निकाय मंत्री? जनता दरबार के दौरान नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता के पास लोग ट्रांसफर नोट लेकर पहुंच रहे थे. मंत्री कमल गुप्ता ने लोगों को सख्त निर्देश दिए कि कोई उनके पास ट्रांसफर नोट लेकर ना पहुंचे. कार्यकर्ताओं से नाराज होते हुए कहा कि मुझे दोबारा ट्रांसफर के लिए मत कहना. इससे कोई फायदा नहीं होता और ना ही यह संभव है. यह एडमिनिस्ट्रेशन का काम है आपका काम नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे हम अपने आप देखेंगे. मेरे महकमे में भी दिक्कत रहती है. ऐसी समस्या से मूड खराब होता है. साफ इंकार करते हुए कहा कि ट्रांसफर नहीं किया (Janata Darbar in Hisar) जाएगा.


यह भी पढ़ें-खेल मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, संदीप सिंह दें इस्तीफा- दीपेंद्र हुड्डा


HSSC का रिजल्ट घोषित करवाने पहुंचा युवक:दरबार के दौरान एक युवक वर्कर आर्ट एंड कल्चरल अफेयर्स विभाग का रिजल्ट घोषित करवाने के लिए एप्लीकेशन लेकर उनके पास पहुंच गया. मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि यह उनके दायरे से बाहर है. एचएसएससी कोई छोटी चीज नहीं है रिजल्ट आएगा तो सबका आएगा. किसी एक व्यक्ति का नहीं. वहीं जन्म प्रमाण पत्र की समस्या लेकर एक युवक पहुंचा तो मंत्री ने तुरंत ही सीएमओ को इसका समाधान करवाने के निर्देश दे (Municipal Minister Kamal Gupta in Janata Darbar) दिए.

हर शुक्रवार को लगेगा जनता दरबार:मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि पार्टी के आदेश पर पार्टी कार्यालय में अब हर शुक्रवार जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगेगा. यह दरबार 12:30 से 1:30 तक 1 घंटा चला करेगा.

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details