हिसार: हरियाणा के शहरी एवं नगर निकाय मंत्री और हिसार से विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने पहली बार जनता दरबार (Janata Darbar in Haryana) लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. मंत्री के पास लोग खराब सड़क, जन्म प्रमाण पत्र, रिजल्ट घोषित करवाने जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे. बताया यह भी जा रहा है कि कुछ अपना ट्रांसफर नोट लेकर उनके जनता दरबार में पहुंचे थे. ट्रांसफर नोट आने पर निकाय मंत्री भड़क उठे.
क्यों भड़क उठे निकाय मंत्री? जनता दरबार के दौरान नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता के पास लोग ट्रांसफर नोट लेकर पहुंच रहे थे. मंत्री कमल गुप्ता ने लोगों को सख्त निर्देश दिए कि कोई उनके पास ट्रांसफर नोट लेकर ना पहुंचे. कार्यकर्ताओं से नाराज होते हुए कहा कि मुझे दोबारा ट्रांसफर के लिए मत कहना. इससे कोई फायदा नहीं होता और ना ही यह संभव है. यह एडमिनिस्ट्रेशन का काम है आपका काम नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे हम अपने आप देखेंगे. मेरे महकमे में भी दिक्कत रहती है. ऐसी समस्या से मूड खराब होता है. साफ इंकार करते हुए कहा कि ट्रांसफर नहीं किया (Janata Darbar in Hisar) जाएगा.