हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: शराब ने उजाड़ दिया एक और घर! मां-बेटे ने मिलकर पति को मार डाला - पति की हत्या

हिसार के नारनौंद में मां ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच शुरू कर दी है.

mother alongwith her son murdered her husband

By

Published : Aug 14, 2019, 4:57 PM IST

हिसार:नारनौंद में एक बड़ा ही गंभीर अपराध का मामला सामने आया है. गांव पेटवाड में एक आदमी की हत्या उसी के बेटे और पत्नी ने मिलकर कर दी. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

मां ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, क्लिक कर देखें वीडियो

इस कारण की हत्या

दरअसल मामला यह था कि परिवार में आजाद नाम का व्यक्ति मजदूरी का काम करता था और जानकारी के मुताबिक अक्सर मां और बेटे अपने पिता के साथ झगड़ा करते रहते थे जिसके बाद आजाद तंग आकर शराब पीने लग गया था. पैसे और शराब की लत के कारण घर में झगड़ा और बढ़ गया था.

मां-बेटे ने की हत्या

सुबह आजाद जब घर पर ही था, तब पैसे और शराब को लेकर उसकी पत्नी और उसके बेटे के साथ झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद मां-बेटे ने मिलकर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी और बचने के लिए आजाद छुड़ाकर भागने लगा. लेकिन इसके बाद भी मां-बेटे ने पास में खाली पड़े प्लॉट में उसे पकड़कर पीटा और उसको अधमरा कर दिया. बाद में ज्यादा पिटाई होने के कारण आजाद ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने जांच शुरू की

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मृतक की पत्नी और नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details