हिसार: एनसीआर, यूपी, राजस्थान, हिमाचल से लगते हरियाणा के कुछ गांवों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है. जिसे मानसून की हरियाणा में दस्तक बताया जा रहा है. एनसीआर क्षेत्र में बारिश के साथ ही हरियाणा में मानसूनी हवाओं का आगाज हो गया है. बारिश के बाद इन इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी.
कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाएं आने से उत्तर प्रदेश की तरफ से एनसीआर के जिलों तथा रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, झज्जर में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ मानसून का आगाज अगले दो से तीन घंटे में होने की संभावना है.