हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मॉनसून दूर नहीं, अगले दो हफ्ते में हरियाणा पहुंचने की संभावना - Haryana monsoon update

हरियाणा में इस बार मॉनसून समय से पहले आने की संभावाना है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 जून तक प्री मॉनसून आ सकता है. वहीं अगर मॉनसून समय पर आता है, तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा.

Monsoon may arrive in Haryana in end of June
Monsoon may arrive in Haryana in end of June

By

Published : Jun 12, 2020, 7:04 PM IST

हिसार: हरियाणा में तीन दिन से तेज धूप वाली गर्मी हो रही है. शुक्रवार को हिसार में दिन का तापमान 40 डिग्री रहा. प्रदेश में इस बार जल्द ही मानसून आने की संभावना है. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून 27 जून से 5 जुलाई के बीच आ सकता है. इसे पहले 20 जून तक प्री मॉनसून आने की संभावना बनी हुई है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मॉनसून पिछले साल के मुकाबले इस साल सामान्य से ज्यादा आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस बार बारिश अच्छी हो सकती है. उन्होंने बताया कि मॉनसून कर्नाटक पहुंच चुका है. हरियाणा में मॉनसून जून के अंतिम सप्ताह में आ सकता है.

उन्होंने बताया कि मॉनसून जून के अंत में फरीदाबाद-पलवल से शुरू होकर पांच जुलाई तक पूरे हरियाणा में सक्रिय हो जाएगा. इस बार प्रदेश में करीब 96 प्रतिशत यानि करीब 442 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है.

बता दें कि, मॉनसून की बारिश से धान, कपास समेत अन्य फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. अच्छी बारिश होने से आगामी दिनों में फसलों की बुआई और रोपाई में तेजी की उम्मीद है. नदी, तालाब, जलाशय लबालब हो सकते हैं. दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में सूना पड़ा हरियाणा का इकलौता टूरिस्ट हिल स्टेशन मोरनी, अब तक लाखों का नुकसान

साल 2000 के बाद 8 बार ऐसा हुआ है, जब मॉनसून जुलाई महीने में दस्तक देगा. इससे पहले मॉनसून 12 बार जून में आया है. अबकी बार हरियाणा में करीब 30.56 लाख हेक्टेयर एरिया में खरीफ की फसलें बोई जाएंगी, इनमें से 30 फीसदी बिजाई हो चुकी है. मॉनसून समय से पहले आता है, तो खरीफ की बिजाई समय से हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details