हिसार:ताऊते साइक्लोन के चलते हरियाणा में मानसून देरी से आया था, लेकिन अब देरी से जा रहा है. इस साल हरियाणा में 8 अक्टूबर को दक्षिण पाश्चिमी मॉनसून की वापसी शुरू हुई है, जो सामान्य वापसी 25 सितम्बर से 13 दिन देरी से हो रही है जबकि पिछले वर्ष मानसून की वापसी प्रदेश से 30 सितम्बर को हुई थी. इस साल मानसून प्रदेश के उत्तरी हिस्से में 13 जून 2021 को प्रवेश किया, लेकिन पूरी तरह से राज्य में 13 जुलाई को सक्रिय हुआ. उसके बाद हरियाणा में जमकर बदल बरसे है.
राज्य में जिला अनुसार बारिश के आंकड़े: राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मॉनसून पीरियड 1 जून से 30 सितंबर तक माना जाता है, लेकिन मानसून 8 अक्टूबर तक रहा. इस दौरान हरियाणा राज्य में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. इस दौरान राज्य में बारिश 571.3 मिलीमीटर हुई जो सामान्य बारिश 438.6 मिलीमीटर से 30 प्रतिशत अधिक दर्ज हुई है, लेकिन जुलाई में राज्य में बारिश 253.1 मिलीमीटर जो सामान्य 155.3 मिलीमीटर से 68 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग अगस्त महीने में राज्य में बारिश 81.9 मिलीमीटर हुई जो सामान्य बारिश 157.2 मिलीमीटर से 48 प्रतिशत कम हुई. सितम्बर में बारिश 187.5 मिलीमीटर हुई, जो सामान्य 78.6 मिलीमीटर से 139 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई. अक्टूबर के पहले हफ्ते में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस हफ्ते में सामान्य बारिश 3.7 मिलीमीटर ही होती है.
ये पढ़ें-हरियाणा में आज से होगी मानसून की विदाई, 10 अक्टूबर तक मौसम में आएंगे कई बदलाव