हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक हरियाणा में मौसम सक्रिय बने रहने की संभावना है. चार दिन 18 से 21 अगस्त तक कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.

moderate intensity rain in haryana next four days
हरियाणा में 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

By

Published : Aug 18, 2020, 8:01 PM IST

हिसार:मंगलवार को हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हुई. जिनमें पश्चिमी हरियाणा के कुछ क्षेत्र सिरसा, हिसार और फतेहाबाद शामिल हैं. साथ ही दक्षिण हरियाणा में भी बारिश की संभावना बन रही है. इस बात की जानकारी चौधरी चरण सिंह कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग ने दी.

मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मानसूनी हवायों की सक्रियता बढ़ने की संभावना बन रही है. जिससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 अगस्त से 21 अगस्त के बीच तेज हवायों के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

हरियाणा में 4 दिनों तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

दक्षिण पश्चिमी मानसूनी हवायों की हरियाणा राज्य में कम सक्रिय होने के कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग में दर्ज बारिश के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 1 जून से 17 अगस्त तक सामान्य से 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस दौरान राज्य में सामान्य बारिश 302. 3 मिलीमीटर की जगह 299.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.

ये भी पढे़ं:-अलर्टः हरियाणा के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

साथ ही उन्होंने् कहा कि मानसून की बारिश का असमान्य वितरण होने के कारण उत्तरी और दक्षिण हरियाणा के कुछ जिलों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन पश्चिमी हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश न के बराबर हुई. 1 जून से 17 अगस्त कुल बारिश के आंकड़ो के आधार पर अब भी राज्य के बारह जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details