हिसार: हरियाणा में सर्दी की पहली धुंध शुरू हो चुकी है। आज हिसार में भी धुंध देखने को मिली। आने वाले दो-तीन दिनों में भी धुंध कम रहेगी 11 और 12 दिसंबर को हरियाणा में बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मदन लाल खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विभोक्ष के कारण मैदानी क्षेत्रों में पुरवैया हवा चलने के कारण वातावरण में नमी अधिक देखने को मिली है. जिस में 8 व 9 दिसंबर को तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 दिसंबर को हरियाणा के हिसार महेंद्रगढ़ रेवाड़ी फतेहाबाद में बूंदाबुंदी हो सकती है. उत्तरी हरियाणा में बारिश के आसार और तेज हवाएं चल सकती है. आज धुंध के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से कम देखी गई. और आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया. दिन में तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार आज जो धूप पड़ रही थी इससे गेहूं की फसलों को लाभ मिलेगा इससे फसलों में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि किसान भाई अपनी फसलों को आवश्यकता अनुसार पानी दे और जिन किसानों ने गेहूं की बिजाई नहीं की है. वह अपनी बिजाई कर लें
ये भी पढ़ें:हिसार में छाई धुंध की चादर, विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी
आपको बता दें कि सर्दी के मौसम की पहली धुंध में सोमवार को हिसार में दो अलग-अलग सड़क हादसे भी हो गए इन हादसों में धुंध के कारण कई वाहन आपस में टकराए हालांकि इन दोनों हादसों में किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ. वही करीब 15 लोग घायल हो गए. एक हादसा ढंडूर के डोपिंग स्टेशन के पास हुआ. यहां धुंध के करीब 15 गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं दूसरा हादसा हिसार के नेशनल हाईवे नंबर 9 पर भानू फैक्ट्री के सामने हुआ.