हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: विधायक कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ का तय किया सफर - कमल गुप्ता एयर टैक्सी चंडीगढ़ सफर

विधायक कमल गुप्ता ने जानकारी दी की चंडीगढ़ सेवा के बाद एयर टैक्सी कंपनी द्वारा हिसार से देहरादून और धर्मशाला के लिए इसी महीने हवाई सेवा की शुरूआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिसार में हवाई अड्डे के लिए 7 हजार 300 एकड़ भूमि का प्रावधान किया जा चुका है.

hisar mla kamal gupta air taxi
विधायक कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ का तय किया सफर

By

Published : Jan 15, 2021, 9:48 PM IST

हिसार: शुक्रवार को विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ रवाना होने से पहले हवाई अड्डों को लेकर उन्होंने कहा कि एकीकृत विमानन केंद्र और एयरोट्रोपोलिस परियोजना के जिले के विकास के लिए बेहद अहम साबित होगी और इन परियोजनाओं के फलीभूत होने के बाद हिसार की पहचान देश और दुनिया के एक बड़े नगर के रूप में होगी. इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारियों से हिसार हवाई अड्डों के विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विचाराधीन विषयों पर भी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि ‘उड़ान’ यानि उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत हिसार से आरंभ की गई एयर टैक्सी एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में प्रथम चरण है. अब आने वाले दिनों में अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को फलीभूत किया जाना है. ‘उड़ान’ योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विधायक गुप्ता ने कहा कि भारत के कई लोगों के लिए हवाई यात्रा करना एक सपने की तरह होता है.

इसी सपने को साकार करने के लिए ‘उड़ान’ योजना शुरू की गई है. ये योजना क्षेत्रीय संपर्क योजना पर आधारित है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के 78 हवाई अड्डों, 31 हैलीपेड और 325 नए मार्ग जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया था. हिसार की एयर टैक्सी इन्हीं में से एक है.

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ सेवा के बाद एयर टैक्सी कंपनी द्वारा हिसार से देहरादून और धर्मशाला के लिए इसी महीने हवाई सेवा की शुरूआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिसार में हवाई अड्डे के लिए 7 हजार 300 एकड़ भूमि का प्रावधान किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें:हिसार में देश की पहली एयर टैक्सी का हुआ जोरदार स्वागत, जानें क्या है खासियत

इसके अतिरिक्त 10 हजार एकड़ भूमि को भी हवाई अड्डे के उद्देश्यों के लिए शामिल करने की दिशा में कार्य योजना पर विचार किया जा रहा है, ताकि एकीकृत विमानन केंद्र और एयरोट्रोपोलिस परियोजना के साथ-साथ हिसार को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके. इस अवसर पर हिसार हवाई अड्डों के विस्तार को लेकर किए जा रहे प्रयासों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक गुप्ता को फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details