हिसार: शुक्रवार को विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने एयर टैक्सी से चंडीगढ़ रवाना होने से पहले हवाई अड्डों को लेकर उन्होंने कहा कि एकीकृत विमानन केंद्र और एयरोट्रोपोलिस परियोजना के जिले के विकास के लिए बेहद अहम साबित होगी और इन परियोजनाओं के फलीभूत होने के बाद हिसार की पहचान देश और दुनिया के एक बड़े नगर के रूप में होगी. इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारियों से हिसार हवाई अड्डों के विस्तारीकरण को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के विचाराधीन विषयों पर भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि ‘उड़ान’ यानि उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत हिसार से आरंभ की गई एयर टैक्सी एयरपोर्ट के विस्तार की दिशा में प्रथम चरण है. अब आने वाले दिनों में अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को फलीभूत किया जाना है. ‘उड़ान’ योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए विधायक गुप्ता ने कहा कि भारत के कई लोगों के लिए हवाई यात्रा करना एक सपने की तरह होता है.
इसी सपने को साकार करने के लिए ‘उड़ान’ योजना शुरू की गई है. ये योजना क्षेत्रीय संपर्क योजना पर आधारित है, जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के 78 हवाई अड्डों, 31 हैलीपेड और 325 नए मार्ग जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया था. हिसार की एयर टैक्सी इन्हीं में से एक है.