हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक कमल गुप्ता ने पशुधन फार्म और सीमेन बैंक का किया निरीक्षण - Hisar Livestock Farm Kamal Gupta

हिसार में विधायक कमल गुप्ता ने पशुधन फार्म और सीमेन बैंक का निरीक्षण किया. सीमन बैंक के लिए उपयोग होने वाले सीमेन डोजिज बनाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली.

MLA Kamal Gupta inspected State Livestock Farm in hisar
MLA Kamal Gupta inspected State Livestock Farm in hisar

By

Published : Dec 21, 2020, 7:23 PM IST

हिसार: विधायक और पूर्व चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता सुरेन्द्र पुनिया ने राजकीय पशु धन फार्म हिसार का दौरा किया. इस दौरान राजकीय पशु धन फार्म के मुख्य अधीक्षक डॉ. एसके बागोरिया ने सीमन बैंक के लिए उपयोग होने वाले सीमेन डोजिज बनाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी.

मुख्य अधीक्षक ने फार्म पर चल रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में डॉ. कमल गुप्ता के साथ विस्तृत चर्चा की और देसी नस्ल के पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने सुझाव भी व्यक्त किए. फार्म के दौरे के दौरान डॉक्टर कमल गुप्ता ने क्षेत्र-तीन में दुग्ध मशीन के बारे में भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- भिवानी: एसवाईएल की मांग को लेकर हिमाचल मार्ग समिति ने किया एक दिन का उपवास

विधायक डॉ. कमल गुप्ता जी ने जीएलएफ अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए बताया कि वो हिसार में विकसित किए जा रहे एवीएशन हब के विकास के साथ राजकीय पशुधन फार्म हिसार के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे और राजकीय पशुधन फार्म हिसार को सरकार से हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details