हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक भव्य बिश्नोई ने विधानसभा में उठाया आदमपुर में पेयजल किल्लत का मुद्दा - हिसार न्यूज अपडेट

हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक भव्य बिश्नोई (mla bhavya bishnoi) ने सदन में आदमपुर में पेयजल किल्लत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भी स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

drinking water shortage in adampur
mla bhavya bishnoi : सदन में उठा आदमपुर में पेयजल किल्लत का मुद्दा, विधायक भव्य बिश्नोई ने पेयजल किल्लत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By

Published : Dec 30, 2022, 1:48 PM IST

विधायक भव्य बिश्नोई ने सदन में आदमपुर में पेयजल किल्लत का मुद्दा उठाया.

हिसार:जिले के आदमपुर उपचुनाव में स्वच्छ पेयजल का मुद्दा (drinking water shortage in adampur) सबसे ज्यादा चर्चित रहा. इस मुद्दे को चुनाव के दौरान प्रत्येक राजनीतिक पार्टी ने भुनाया. आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई ने यह मुद्दा शुरू से उठाया है. उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में इस मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि हम किस जमाने में जी रहे हैं, जहां मेरे क्षेत्र के लोगों के पास पीने का पानी तक नहीं है.

आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने सदन मे कहा कि उनके क्षेत्र में पेयजल की काफी ज्यादा किल्लत है. क्षेत्र के गांव सदलपुर, असरावा, चंदन नगर, चबरवाल, भोड़िया, सदलपुर, आदमपुर गांव, काबरेल, ढोबी, बीढ़, ढंढूर, झीड़ी, पीरांवाली में पीने के पानी की समस्या है. भव्य बिश्नोई ने कहा कि चंदन नगर में जलघर ना होने की वजह से पीने के पानी की काफी ज्यादा समस्या है. चंदन नगर में उनका एक पुराना कार्यकर्ता पूरे गांव में पानी की सप्लाई कर रहा है.

पढ़ें:विध्वंसक शब्द पर अभय चौटाला के आपत्ति जताने का मामला, विधानसभा अध्यक्ष बोले- जांच के लिए इन्क्वायरी का गठन

वह अपने खेत से पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति कर रहा है. भव्य बिश्नोई ने सरकार से जेएलएफ से 6 करोड़ रुपए लेकर अलग से जलघर बनाने की मांग की. विधायक बिश्नोई ने कहा कि गांव झीड़ी, बीड़ बबरान, पीरांवाली में पीने के पानी की समस्या के निदान के लिए जलघर जल्द बनाया जाए. उन्होंने कहा कि गांव ढंढूर में जलघर के लिए जेएलएफ से 4 एकड़ जमीन की मंजूरी मिल चुकी है. इसकी फाइल पशु पालन व डेयरिंग विभाग के पास काफी समय से लंबित है.

पढ़ें:टी-शर्ट ने उड़ाई सत्ता के गलियारों की नींद, बीस लाख के सूट पर सफेद T-Shirt भारी: दीपेंद्र सिंह हुड्डा

इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाना चाहिए. इस दौरान एमएलए भव्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 84 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जिनका वे आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि इन कामों का टेंडर कब तक होगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भव्य बिश्नोई ने आदमपुर की सीवरेज व पेयजल समस्याओं पर सरकार से सवाल पूछे. इसके अलावा बीड़ हिसार को मालिकाना हक़, बालसामंद महिला कॉलेज का निर्माण, फसलों का मुआवजा एवं बिजली की समस्याओं को उठाकर सरकार का ध्यान इस ओर दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details