हिसार:आयुष विभाग की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हैरानी की बात ये रही की रिफ्रेशमेंट देने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया. यही नहीं योग कार्यक्रम में रिफ्रेशमेंट देने के दौरान धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.
योग दिवस पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, एंबुलेंस में रखकर बांटी गई रिफ्रेशमेंट - सरकारी मशीनरी
योग दिवस पर जहां पूरा विश्व योग कर रहा था. वहीं हिसार में सरकारी मशीनरी का भी जमकर दुरुपयोग किया गया.
हिसार: योग दिवस पर सरकारी मशीनरी का दुरुउपयोग, एंबुलेंस में रखकर बांटी गई रिफ्रेशमेंट
आज भी हजारों मरीज सिर्फ एंबुलेंस नहीं मिलने की वजह से अपनी जान से हाथ धो देते हैं और ये जनाब उसी एंबुलेंस को रिफ्रेशमेंट देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सवाल पर कार्यक्रम इंचार्ज ने कहा कि एंबुलेंस में रिफ्रेशमेंट रखकर बांटना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना सरकारी मशीनरी का दुरुउपयोग करना नहीं है.