हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौंद: कांग्रेस ने लगाए डिप्टी सीएम के लापता के पोस्टर, हलके से गायब रहने का आरोप - नारनौंद अभिमन्यु लापता पोस्टर

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नारनौंद में लापता के पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर कांग्रेस नेता उमेद लोहान ने लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार बनने के बाद से दुष्यंत चौटाला हलके से गायब हैं.

missing posters of dushyant chautala in narnaund by congress
कांग्रेस ने लगाए डिप्टी सीएम के लापता के पोस्टर

By

Published : Jul 18, 2020, 7:47 AM IST

हिसार: कांग्रेस नेता उमेद लोहान ने नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नारनौंद से जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के गुमशुदगी के पोस्टर लगाकर कहा कि ये तीनों नारनौंद हलके से गायब हैं. उमेश लोहान ने तीनों पर नारनौंद हलके के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया.

उमेद लोहान ने कहा कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 1 लाख 43 हजार वोट सत्तारूढ़ पार्टी को दिए हैं, लेकिन फिर भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु दुष्यंत चौटाला के मौसा और राम कुमार गौतम दादा हैं और तीनों ही मौसा, दादा और पोता नारनौंद हलके से गायब हैं.

कांग्रेस ने विधायक रामकुमार गौतम, उपमुख्यमंत्री और कैप्टन अभिमन्यु के लगाए गुमशुदा के पोस्टर

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरे नारनौंद हलके में पानी की समस्या है. अनाज मंडी में 30 हजार क्विंटल गेहूं भी खराब हुआ है. दुष्यंत चौटाला ने दौरा भी किया था, लेकिन इसमें किसानों और आढ़तियों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसी हलके में कई समस्याएं हैं जिससे सुनने वाला कोई नहीं हैं.

ये भी पढ़िए:मास्क नहीं पहनने वालों का चालान करने के साथ 5-5 मास्क भी करें वितरित- सीएम

लोहान ने कहा कि रामकुमार गौतम को विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए, ताकि नारनौंद हलके में कोई नए सिरे से एमएलए बने और लोगों के काम करवाए. इसके साथ ही उमेद लोहान ने प्रदेश सरकार से निजीकरण को बंद करने और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details