हिसार:हांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. शहर में एक जनरल स्टोर मालिक से कुछ बदमाशों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. जिस पर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन अपराधियों में ने देर रात स्टोर मालिक के घर के बाहर हवाई फायरिंग भी कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके के लोगों में दहशत फैल गई.
ये पुलिस की विफलता है- गर्ग
इस मामले में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हांसी अपराधियों का अड्डा बन गया है. दुकानदार से रंगदारी मांगना और फायरिंग करके फरार हो जाना पुलिस प्रशासन की विफलता का जीता जागता सबूत है.