हिसार: भले ही शासन-प्रशासन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिशें कर रहा है. जिसके चलते प्रदेश में कई अभियान भी चलाए जा रहे है, लेकिन प्रदेश में आपराधिक मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. गुरुवार को हिसार से दरिंदगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर किसी का मन कुंठित हो उठे. दरअसल हिसार में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला (Minor raped in Hisar) सामने आया है. जहां पड़ोसी युवक ने 13 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के छपरा का रहने वाले युवक रफीक ने पड़ोस की दुकान में सामान लेने आई बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. आरोप है कि बच्ची रात को पड़ोस की दुकान से सामान लेने के लिए गई थी और रास्ते में रफीक बच्ची का मुंह दबाकर उसको रेलवे स्टेशन के पास उठाकर ले गया. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि वह शहर की एक कॉलोनी में कपड़े प्रेस करने का काम करती है. रात को वह प्रेस करने के काम में लगी हुई थी, तब उसने बच्ची को दुकान से घर का सामान लेने के लिए भेज दिया था.