हिसार: प्रदेश सरकार आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के दम भरती हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. हरियाणा में लगातार महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. जहां एक और सरकार और प्रशासन महिला थाना खोलकर अपराधों पर लगाम लगाने का दम भरते हैं. वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराध कर सीधा सरकार और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. अब हिसार से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने (Rape in Hisar) आया है.
हिसार के आजाद नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा का घर से अपहरण करके खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह रात को 11:30 बजे बाथरूम करने के लिए घर से बाहर आई थी. इसी दौरान पास के ही गांव का एक युवक उसका मुंह दबाकर और जान से मारने की धमकी देकर खेत में ले गया. पीड़िता ने बताया कि खेत में ले जाकर उसने मुझे धमकी दी और मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ रात को बार-बार गलत काम किया.