हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में नाबालिग की मौत का मामला गरमाया, गुस्साए ग्रामीणों ने एसपी का किया घेराव - Villagers surrounded Hisar SP

हरियाणा के हिसार से 10 किलोमीटर दूर एक गांव में नाबालिक (Minor death case in Hisar )का संदिग्ध हालत में शव मिलने का मामला गरमाता जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर 17 दिनों से नाराज ग्रामीण वासियों ने आज हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह की गाड़ी का घेराव कर लिया.

minor death case in hisar people surrounded sp
हिसार में ग्रामीणों ने किया एसपी का घेराव

By

Published : Dec 19, 2022, 10:58 PM IST

हिसार में ग्रामीणों ने किया एसपी का घेराव

हिसार: हरियाणा के हिसार से 10 किलोमीटर दूर एक गांव में नाबालिक का संदिग्ध हालत में शव मिलने का (minor dead body found in Hisar) मामला गरमाता जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर 17 दिनों से नाराज ग्रामीण वासियों ने आज हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह की गाड़ी का घेराव कर लिया. कुछ लोगों ने एसपी की गाड़ी के पास जबरदस्ती नारेबाजी जोर-जोर से करनी शुरू कर दी. एसीपी की गाड़ी का घेराव (Villagers surrounded Hisar SP) कर लिया.

दरअसल 13 साल की किशोरी की मौत से परिजन और ग्रामीण वासी प्रशासन से नाराज चल रहे थे. इसी बीच विभिन्न संगठनों ने हिसार के क्रांति मन पार्क में परिजन और ग्रामीण वासियों से मीटिंग की और प्रदर्शन करते हुए हिसार के लघु सचिवालय चल पड़े. सोमवार को दोपहर के करीब 2:00 बजे एसपी लंच टाइम में अपने आवास की ओर निकल रहे थे.

हिसार में ग्रामीणों ने किया एसपी का घेराव

तभी गुस्साए ग्रामीणों ने एसपी की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. घेराव देखकर ड्राइवर ने पहले तो एचएयू के रास्ते से निकालने का प्रयास किया. लेकिन निकलने का रास्ता ना मिलने पर गाड़ी बैक कर जल्दी से गाड़ी को पीछे किया और आजाद नगर रास्ते से गाड़ी मोड़ कर एसपी को लोगों के बीच से निकाला.

किसान नेता रवि आजाद का कहना है कि प्रशासन में बैठे लोग इस पूरे मामले की लीपापोती कर इसे दबाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जो दोषी है उन्हें बचाने में लगे हुए हैं. नाबालिक बच्चे की डेड बॉडी को मिले हुए 17 दिन हो गए लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है. आजाद ने बीजेपी-जेजेपी का घेराव (Villagers surrounded Hisar SP) करते हुए कहा कि सरकार इसे राजनीतिक रंग दे रही है.

लघु सचिवालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रशासन ने दोषियों के साथ सांठगांठ की हुई है. जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन इसी मजबूती से चलेगा और कड़े फैसले भी लिए जाएंगे. अगर समय रहते न्याय नहीं मिला तो हिसार में रहने वाले मंत्री अनूप धानक और हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के घर का भी घेराव किया जाएगा.

ये है पूरा मामला: हरियाणा के हिसार शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी की मौत से (minor girl murder in Hisar) एक तरफ परिवार गमगीन तो वहीं ग्रामीणों में गुस्सा है. बेटी की मौत कैसे हुई? यह सवाल बीते 9 दिनों से गांव वासियों के ज़हन में है. इसका जवाब न मिलने से बेटी की आत्मा को न्याय में देरी के कारण सैकड़ों लोग सड़क पर उत्तर आए. क्रांतिमान पार्क से करीब डेढ़ किलोमीटर तक हाथों में कैंडल (candle march in hisar) पकड़े नागोरी गेट तक मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ें: हिसार में नाबालिग लड़की का मिला शव, न्याय की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

दसअसल इस मामले में किशोरी के लापता होने पर 29 नवंबर को बहला-फुसलाकर ले जाने का केस दर्ज हुआ था. 3 दिसंबर को किशोरी का शव (minor girl murder in Hisar) मिलने के बाद सिविल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा ने बताया कि लाला लाजपत राय चौक से पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो गठित कमेटी की मीटिंग करके बड़ा आंदोलन व कड़ा फैसला लेने पर मजबूर होगी.

ये भी पढ़ें: सोनीपत जिला अदालत ने रेप और हत्या मामले में दो दोषियों को सुनाई सजा, आरोपियों पर जुर्माना भी लगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details