हिसार: तीन देशों में वाइल्ड पोलियो वायरस के केस मिलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने बच्चों के 9 महीने की आयु पर पोलियो की आईपीवी वैक्सीन की तीसरी डोज (polio vaccine third dose) देने के निर्देश जारी किए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलर्ट जारी करने के बाद हरियाणा सरकार ने सभी स्वास्थ्य विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि हिसार में 2007 में पोलियो का केस (polio case in haryana) मिला था. हाल फिलहाल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका में इसके 20 केस मिल चुके हैं. भारत में साल 2011 और हिसार में 2007 में पोलिया का केस मिला था. बता दें कि वाइल्ड पोलियो वायरस से बच्चों में उम्र भर के लिए अपंगता आ जाती है. हिसार के नारनौंद में 2007 में केस मिला था.