हिसार: राज्यमंत्री अनूप धानक ने 12वीं कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं. सरकार के इन अहम निर्णयों का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिला है.
राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूल की छात्रा पल्लवी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लेकर और मोनिका ने द्वितीय स्थान लेकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हमें इन बेटियों पर गर्व है और दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए.