हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को राज्यमंत्री ने किया सम्मानित - minister anoop dhanak hisar

हरियाणा में 12वीं कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को राज्यमंत्री अनूप धानक ने सम्मानित किया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि हरियाणा सरकार के अहम निर्णयों का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिला है.

राज्यमंत्री अनूप धानक हिसार
राज्यमंत्री अनूप धानक हिसार

By

Published : Sep 8, 2020, 10:16 PM IST

हिसार: राज्यमंत्री अनूप धानक ने 12वीं कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं. सरकार के इन अहम निर्णयों का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिला है.

राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूल की छात्रा पल्लवी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान लेकर और मोनिका ने द्वितीय स्थान लेकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि हमें इन बेटियों पर गर्व है और दूसरे विद्यार्थियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए.

ये भी पढे़ं-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गिरावट के बाद हरकत में आई सरकार, मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

उन्होंने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव चमारखेड़ा के स्कूल में चारदीवारी का निर्माण, लड़कियों के लिए शौचालय, शैड का निर्माण, विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच, लड़के-लड़कियों के लिए कबड्डी मैट और साइंस लैब बनवाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि गांव चमारखेड़ा के राजकीय स्कूल को मॉडल संस्कृति विद्यालय का दर्जा दिलवाने का भी प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सनियाना से चमारखेड़ा जाने वाले रोड को 18 फीट का चौड़ा करवाने की भी घोषणा की. गांव की ओर से राज्य मंत्री अनूप धानक को पगड़ी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details