हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी अनाज मंडी से हटाए गए बाजरे के कट्टे, लंबे वक्त से आढ़ती कर रहे थे मांग

आढ़ती काफी समय से प्रशासन से मांग कर रहे थे कि शेड के नीचे जो बाजरे के कट्टे लगे हैं, उनको प्रशासन गेहूं के सीजन से पहले-पहले यहां से हटाए. जिसे अब प्रशासन से हटा दिया है.

hansi grain market Millet sacks remove
हांसी अनाज मंडी से हटाए गए बाजरे के कट्टे, लंबे वक्त से आढ़ती कर रहे थे मांग

By

Published : Apr 6, 2021, 4:22 PM IST

हिसार: हांसी अनाज मंडी में काफी समय से लगे बाजरे के कट्टों को आढ़ती हटाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार को उनका उठान शुरू कर दिया. आढ़तियों ने मांग की थी कि गेहूं का सीजन आ गया है. अगर बाजरे के कट्टे नहीं हटाए जाएंगे तो गेहूं के कट्टे रखने की जगह नहीं बचेगी.

आढ़तियों का कहना था कि अगर गेहूं को बाहर रखा गया तो बारिश होने पर किसानों की मेहनत खराब हो सकती है. ऐसे में जल्द से बाजरे के कट्टों को मंडियों से उठाया जाएगा.

हांसी अनाज मंडी से हटाए गए बाजरे के कट्टे, लंबे वक्त से आढ़ती कर रहे थे मांग

ये भी पढ़िए:नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद

आढ़तियों ने बताया कि वो काफी समय से प्रशासन से मांग कर रहे थे कि शेड के नीचे जो बाजरे के कट्टे लगे हैं, उनको प्रशासन गेहूं के सीजन से पहले-पहले यहां से हटाए. आढ़तियों ने कहा कि प्रशासन ने उनकी मांग पर गौर करते हुए अब बाजरे के कट्टों का उठान चालू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details