हरियाणा

haryana

By

Published : Aug 2, 2019, 10:13 PM IST

ETV Bharat / state

मनरेगा मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन, 365 दिन काम की रखी मांग

हिसार के हांसी में मनरेगा मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भारी संख्या में मनरेगा मजदूर पहुंचे. मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांग रखी की उन्हें 365 दिन काम दिया जाए और उनकी दिहाड़ी 700 रुपये की जाए.

हांसी में मनरेगा मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

हिसार:हांसी में मनरेगा मजदूरों ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस हांसी से एसडीएम कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रर्शन किया. साथ ही एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन की अध्यक्षता आल इंडिया यूटीयूसी से सम्बन्धित भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन के जिला प्रधान सत्यनारायण भाटोल ने की. प्रदर्शन में हांसी ब्लॉक-प्रथम और द्वितीय के सैकड़ों मजदूरों ने हिस्सा लिया. मजदूरों ने निम्न मांगें रखी है.

अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर
  • 365 दिन काम दिया जाए.
  • 700 रुपये दिहाड़ी दी जाए.
  • मनरेगा के मजदूरों के बीपीएल कार्ड बनाए जाए.
  • 100-100 वर्ग गज के प्लॉट मनरेगा मजदूरों को दिए जाए.
  • पांच लाख का बीमा किया जाए, जिसकी प्रीमियम किश्त खुद सरकार भरे.
  • कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान बनाए जाए.
  • दुर्घटना होने पर मजदूरों का मुफ्त इलाज किया जाए.
  • जब तक मजदूर पूरी तरह काम लायक न हो उसको पूरी दिहाड़ी दी जाए.
  • मनरेगा कार्य के औजार सरकार द्वारा साइट पर उपलब्ध कराए जाए.
  • मनरेगा मजदूरों के नए जॉब कार्ड बनाए जाए.

मनरेगा मजदूरों ने कहना है कि इन मांगों पर अभी तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसको लेकर मजदूरों में भारी रोष है. अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उनका ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details