हिसार: हरियाणा में तेजी से तापमान बदल (Weather update Haryana) रहा है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि दिन के तापमान में गिरावट सामान्य से कम है. इस बीच मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 6 नवंबर तक राज्य में मौसम खुश्क बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज यानी तीन नवंबर को उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक तीन नवंबर को हरियाणा में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी (Rain In Haryana) भी संभावित है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार 3 नवंबर से उत्तर पाश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात के तापमान में फिर हल्की गिरावट संभावित है.