हिसार:जिले में लोगों को गर्मी की तपिस से जल्द राहत मिल सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा में 11 से 13 मई तक फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा में मौसम 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. हरियाणा में 9 और 10 मई को मौसम गर्म परन्तु बीच-बीच में हल्के बादल और हवाएं चलने की संभावना है. बता दें कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 11 मई की रात से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 12 मई से 14 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिससे दिन के तापमान में गिरावट तथा रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.