हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 11 से 13 मई तक मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

हिसार: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 11 से 13 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा में मौसम 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है.

Meteorological Department forecasts rain in Haryana from May 11 to 13
हरियाणा में 11 से 13 मई तक मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

By

Published : May 9, 2021, 8:00 AM IST

हिसार:जिले में लोगों को गर्मी की तपिस से जल्द राहत मिल सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा में 11 से 13 मई तक फिर से बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा में मौसम 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. हरियाणा में 9 और 10 मई को मौसम गर्म परन्तु बीच-बीच में हल्के बादल और हवाएं चलने की संभावना है. बता दें कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 11 मई की रात से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हुई अचानक बारिश से मौसम हुआ सुहावना, तापमान में आई गिरावट

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 12 मई से 14 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिससे दिन के तापमान में गिरावट तथा रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी के साथ चली धूल भरी आंधी, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी की ये चेतावनी

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि के लिए अपनी सलाह दी है.
1.गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर अब तक ना रखा हो तो तेज हवा चलने और बारिश की संभावना को देखते हुए जल्दी से जल्दी तूड़ी को सुरक्षित जगह पर रखें.

2. मंडी में गेहूं ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखें ताकि संभावित बारिश से अनाज को भीगने से बचाया जा सके.

3. बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित करें और अगले दो तीन दिन बिजाई रोक लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details