हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों की सुविधा के लिए फिर से खोला गया मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल - हिसार न्यूज

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है. सरकार ने किसानों से अपील की है कि जो किसान अभी तक पोर्टल पर रजिस्टर नहीं करा पाए हैं. वो जल्द से जल्द करा लें.

meri fasal mera byora portal reopen
हिसार किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल

By

Published : Apr 9, 2021, 10:08 AM IST

हिसार:किसानों की सुविधा के मद्देनजर मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल को फिर से खोला गया है. उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने ये जानकारी देते हुए किसानों से आह्वान किया है कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ व फसल ब्रिकी के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं.

ये भी पढ़ें:मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल में आ रही समस्याओं से किसान परेशान

उन्होंने कहा कि नॉन कल्टीवेटिड लैंड और पोर्टल को लेकर आ रही अन्य तकनीकी खामियों को भी दूर किया गया है. अत: जो किसान अभी तक पंजीकरण से वंचित हैं, वे अब अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:पलवल: 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

उपायुक्त ने बताया कि किसान स्वयं विभागीय पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर आवश्यक दस्तावेज के द्वारा पंजीकरण करवा सकते हैं. सरकार द्वारा किसानों के मोबाईल पर मंडी में फसल लाने के लिए निर्धारित दिन का संदेश भेजा जाएगा. तय दिन पर किसान अपनी फसल को साफ-सुथरा एवं सुखाकर मंडी में लाएं, ताकि बिना किसी परेशानी के फसल खरीद की जा सके. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए किसान नि:शुल्क टोल-फ्री नंबर-1800-180-2060 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details